‘दोस्ती अपनी जगह, Tax अपनी जगह’: ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ ठोंका, पाकिस्तान से कर ली Oil Deal

0
7
India USA Pak
India USA Pak

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऐसे फैसले ले रहे हैं कि भारत के कान खड़े हो गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है—1 अगस्त से भारत से आने वाले सामान पर 25% टैरिफ लगेगा। साथ ही एक “पेनल्टी” भी लगेगी, क्योंकि इंडिया रूस से हथियार और तेल खरीदता है। हालांकि क्या पेनल्टी होगी, ये नहीं बताया। दूसरी तरफ़, ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ डील कर ली है—तेल का खज़ाना मिलकर निकालेंगे। उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान के साथ एक डील फाइनल कर ली है, जहां दोनों देश मिलकर उसके ऑयल रिज़र्व को डेवलप करेंगे।”

‘भारत दोस्त है, लेकिन…’ ट्रंप ने बाद में एक पोस्ट में कहा, “भारत हमारा दोस्त है, लेकिन उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ऊंचे हैं। हम बातचीत कर रहे हैं, हफ्ते के आखिर तक कुछ साफ हो जाएगा।” साथ ही उन्होंने लिखा, “भारत के टैरिफ दुनिया के सबसे ज्यादा हैं। नॉन-मॉनेटरी ट्रेड बैरियर्स भी बहुत टेढ़े हैं। रूस से हथियार और तेल लेते रहते हैं जबकि दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में कत्लेआम बंद करे।”

ट्रंप के दांव से क्या बदलेगा?
अमेरिका-भारत के बीच महीनों से ट्रेड डील पर बातचीत चल रही थी, अब उस पर पानी फिर सकता है। अमेरिका पहले भी इंडिया के 39% एवरेज एग्रीकल्चर टैरिफ को लेकर चेतावनी दे चुका है—जैसे सेब पर 50%, कॉर्न पर भी इतना ही, और वेजिटेबल ऑयल्स पर 45%। भारत सरकार ने कहा है, “हम ट्रंप के एलान के नतीजों का अध्ययन कर रहे हैं। हमारी कोशिश एक न्यायसंगत और संतुलित व्यापार समझौते की है।”

पाकिस्तान को ट्रंप का साथ
जहां भारत पर टैक्स का बोझ डाला गया, वहीं पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से ऑयल डील का तोहफा मिला। ट्रंप ने कहा, “हम एक ऑयल कंपनी चुन रहे हैं जो इस पार्टनरशिप को लीड करेगी।” 2024 में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच कुल व्यापार $7.3 बिलियन का रहा। पाकिस्तान को “मेजर नॉन-NATO एलाय” का दर्जा मिला हुआ है।

क्या भारत को सिखाने की चाल है?
ट्रंप ने एक तंज भी कसा— “कौन जाने, कल को पाकिस्तान इंडिया को तेल बेचने लगे!” साफ है, ट्रंप चीन के बढ़ते असर को कंट्रोल करने के लिए एशिया में नए समीकरण बैठाने की कोशिश में हैं। और इसके लिए कभी दोस्ती, कभी दबाव—सब आज़मा रहे हैं।

ट्रंप ने ब्रिटेन, वियतनाम, जापान, इंडोनेशिया और फिलीपींस समेत EU से भी डील का खाका तैयार कर लिया है। यानी अब ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का मतलब हो गया है—दूसरों से टैक्स लो, ऑयल और बिज़नेस अमेरिका लाओ।