‘प्रेमजाल’ में फंसे भिक्षु: थाई महिला पर जबरन वसूली और सेक्स स्कैंडल का आरोप, जानिए पूरा मामला

0
18

थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं से जुड़े एक बड़े विवाद ने पूरे बौद्ध समाज को मानो हिला कर रख दिया है। पुलिस ने एक महिला को कथित तौर पर कई बौद्ध भिक्षुओं को यौन संबंध के लिए उकसाने और फिर इन संबंधों को छिपाने के एवज में जबरन भारी रकम वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

थाई पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला विलावान एम्सावत (उम्र लगभग 35 वर्ष) को मंगलवार को नोंथबुरी प्रांत स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। उस पर जबरन वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग और चोरी का सामान प्राप्त करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के मुताबिक इस मामले में कम से कम 9 भिक्षुओं को उनके पद से हटाया जा चुका है।

वरिष्ठ भिक्षु ने भेजी बड़ी धनराशि, महिला ने जुए में उड़ाई

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उत्तरी थाईलैंड स्थित एक बौद्ध मंदिर के बैंक खाते से एक वरिष्ठ भिक्षु ने विलावान के अकाउंट में भारी रकम ट्रांसफर की थी। पुलिस का कहना है कि महिला ने जानबूझकर वित्तीय लाभ के उद्देश्य से इन भिक्षुओं को अपने जाल में फंसाया।

सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो में उपायुक्त के पद पर कार्यरत जारूनकियात पंकेव के अनुसार, विलावान के अकाउंट में बीते तीन वर्षों में करीब 1.19 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि जमा हुई। हैरान करने वाली बात यह रही कि इसमें से अधिकांश रकम ऑनलाइन जुए की वेबसाइटों पर खर्च कर दी गई।

संबंध कब हुए उजागर?

यह मामला तब सामने आया जब पिछले महीने बैंकॉक के एक प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर के वरिष्ठ भिक्षु ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद जांच शुरू हुई, जो कई अन्य मंदिरों और भिक्षुओं तक जा पहुंची।

गिरफ्तारी से पहले विलावान ने मीडिया से बातचीत में एक भिक्षु के साथ संबंध स्वीकारे थे और यह दावा किया था कि उसने खुद उस भिक्षु को पैसे दिए थे। हालांकि गिरफ्तारी के बाद से उसने कोई बयान नहीं दिया है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी ओर से कोई वकील नियुक्त किया गया है या नहीं।

बौद्ध समाज में हड़कंप

थाईलैंड जैसे बौद्ध-बहुल देश में यह मामला धार्मिक और नैतिक मूल्यों के उल्लंघन का बड़ा मुद्दा बन गया है। ब्रह्मचर्य के कठोर नियमों का पालन करने वाले भिक्षुओं से जुड़े इस विवाद ने बौद्ध संस्थानों की साख पर भी सवाल खड़े किए हैं।

पुलिस और धार्मिक संगठन अब इस मामले की तह तक जाने में जुटे हैं ताकि दोषियों को पूरी तरह से न्याय के दायरे में लाया जा सके।