मालदीव की आजादी की हीरक जयंती पर पहुंचे पीएम मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर ने दी शुभकामनाएं

0
7
मालदीव की आजादी की हीरक जयंती पर पहुंचे पीएम मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर ने दी शुभकामनाएं
मालदीव की आजादी की हीरक जयंती पर पहुंचे पीएम मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस के विशेष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर मालदीव अपनी स्वतंत्रता की हीरक जयंती मना रहा है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू द्वारा पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया था, जो भारत और मालदीव के रिश्तों में फिर से मजबूती की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। वहीं, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस अवसर पर मालदीव को शुभकामनाएं दी हैं।

जयशंकर ने एक्स पर साझा किया संदेश

एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना संदेश साझा करते हुए लिखा, “मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की हीरक जयंती पर वहां की सरकार और नागरिकों को हार्दिक बधाई। आज माले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनने का अवसर मिला। हम भारत और मालदीव के बीच 60 वर्षों के राजनयिक रिश्तों का भी उत्सव मना रहे हैं। हिंद महासागर क्षेत्र में स्थायित्व, शांति और विकास के लिए हमारी साझेदारी को और सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता अडिग है।”

मालदीव के उपराष्ट्रपति से हुई पीएम मोदी की मुलाकात

समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और गहराई देने, आपसी सहयोग बढ़ाने और सामरिक साझेदारी को मजबूत करने के विषयों पर विचार-विमर्श किया।

यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब भारत और मालदीव के बीच कूटनीतिक संवाद को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में पीएम मोदी की मौजूदगी और उच्च स्तरीय मुलाकातें रिश्तों में नई ऊर्जा का संकेत देती हैं।