पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की आठ भैंसों की नीलामी कर अपने ख़ज़ाने में कुछ और रूपये जमा कर लिए हैं। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री निवास की कारें नीलाम कर भी कुछ रक़म जमा की गई थी। ये भैंसे प्रधानमंत्री निवास में रखी हुई थीं जहां नवाज़ शरीफ़ और उनका परिवार रहता था। लेकिन पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने ख़र्चों में कटौती के अपने फ़ैसले के बाद इन्हें नीलाम करने का फ़ैसला किया था। इमरान ख़ान की चुनावी जीत में उनके भ्रष्टाचार मिटाने के वादों का अहम रोल रहा है।

भैसों की नीलामी से कोई 13 लाख 78 हज़ार के क़रीब रक़म जमा की गई है। इससे पहले बुलेटप्रूफ़ कारों की नीलामी में 4 करोड़ 35 लाख की कमाई हुई थी। नवाज़ शरीफ़ के समर्थकों में इन भैंसों के प्रति ख़ासा प्यार है। हसन लतिफ़ नाम के ख़रीदार के पास पहले से ही एक पूरा डेरी फ़ार्म है लेकिन वो इन भैंसों को ख़रीदने का मौक़ा नहीं खोना चाहते थे। उन्होंने बताया, “मेरे पास सौ से ज़्यादा भैंसें हैं। लेकिन मैं अपने नेता की एक भैंस ख़रीदना चाहता था। ये मेरे इज़्ज़त की बात है और अगर मौका मिला तो मैं इसे दोबारा शरीफ़ साहब को लौटा दूंगा।”

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक कर्मचारी ने बताया, “नीलामी में हमारी उम्मीद से ज़्यादा कमाई हुई। हम इसकी क़ामयाबी से ख़ुश हैं।” लेकिन सभी इस नीलामी से ख़ुश नज़र नहीं आए।रावलपिंडी से आए एक ग्राहक ने कहा, “ऐसी भैंसे बाज़ार में इससे आधी क़ीमत पर मिल रही हैं। इनकी क़ीमत बहुत ज़्यादा है। मुझे तो कुछ ग्राहक भी असली नहीं लग रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here