‘मैं-मैं’ करते रह गए पाकिस्तानी मंत्री: विदेशी चैनलों पर उधड़ गई इज्जत की चादर – देखिए वायरल वीडियो

0
9
विदेशी चैनलों पर उधड़ गई इज्जत की चादर
विदेशी चैनलों पर उधड़ गई इज्जत की चादर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए भारत ने जब पहलगाम हमले का हिसाब चुकता किया, तो पाकिस्तान की सियासी गलियों में खलबली मच गई। खासकर उनके मंत्री—जिन्हें अब दुनिया भर के पत्रकार सवालों के कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। खुद को बेचारा दिखाने निकले ये नेता अंतरराष्ट्रीय चैनलों पर इतने बेकाबू हो गए कि तर्क देने के बजाय ‘मैं-मैं’ करने लगे।

सोशल मीडिया पर अब ऐसे दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जहां पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और सूचना मंत्री की हालत किसी क्लास में पकड़े गए झूठे छात्र जैसी नजर आती है। न जवाब तैयार, न सबूत पक्के—बस पुरानी आदतों की रट।

CNN की एंकर ने ख्वाजा आसिफ को कर दिया चुप

पहले बात पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की। CNN अबू धाबी की सीनियर एंकर बेकी एंडरसन ने जब उनसे भारत द्वारा F-16 फाइटर जेट गिराने के दावे पर पुख्ता सबूत मांगे, तो आसिफ साहब सोशल मीडिया की पोस्ट का हवाला देने लगे। लेकिन बेकी ने तुरंत टोका: “माफ कीजिए, हम यहां ट्विटर या फेसबुक के स्क्रींशॉट्स पर बहस नहीं कर रहे। हमें ठोस सबूत चाहिए।” इस पर मंत्री जी का चेहरा देखने लायक था—बोलती बंद।

स्काई न्यूज पर फंस गए सूचना मंत्री

अब आते हैं पाकिस्तान के सूचना मंत्री की बारी। स्काई न्यूज की जानी-मानी पत्रकार यल्दा हाकिम ने जब उनसे सवाल किया कि भारत कह रहा है कि उसने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, तो जनाब बोले—“हमारे यहां ऐसा कुछ नहीं है।”

जवाब में यल्दा ने वो करारी चोट मारी जो शायद मंत्री जी को लंबे वक्त तक याद रहेगी। उन्होंने खुद ख्वाजा आसिफ का पुराना बयान याद दिला दिया—जहां उन्होंने कबूल किया था कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकी संगठनों को फंडिंग दी, उन्हें ट्रेनिंग दी और समर्थन दिया।

इतना ही नहीं, यल्दा ने यह भी गिनवा दिया कि कैसे परवेज मुशर्रफ, बेनजीर भुट्टो और यहां तक कि बिलावल भुट्टो तक ने इन बातों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है।

विदेशी मंच पर झूठ नहीं चलता, साहब!

साफ है कि पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खुद को मासूम साबित करने की कोशिश में अपने ही पुराने बयानों से फंसता जा रहा है। और जब सच सामने आता है, तो ‘मैं-मैं’ के अलावा कुछ बचता नहीं।