जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इसी बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के सोशल मीडिया, एक्स (X) अकाउंट को बैन कर दिया है।
ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में बयान दिया था कि यदि पाकिस्तान के अस्तित्व पर कोई खतरा आया तो वे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेंगे। इस चेतावनी के बाद भारत ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई की।
क्या था ख्वाजा आसिफ का बयान?
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा था कि उनकी सेना हाई अलर्ट पर है और देश के अस्तित्व को खतरा होने पर परमाणु विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है। उनके इस भड़काऊ बयान के बाद भारत ने उनके एक्स अकाउंट को देश में ब्लॉक कर दिया है। यह कदम भारत सरकार द्वारा सुरक्षा और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी पहले हो चुकी है कार्रवाई
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई मीडिया यूट्यूब चैनलों को भी बैन किया था। इन चैनलों पर आरोप था कि वे भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी, भ्रामक और भड़काऊ सामग्री फैला रहे थे। इस क्रम में बीते दिन यानी सोमवार को भारत सरकार ने न सिर्फ शोएब अख्तर, बल्कि आरज़ू काज़मी और सैयद मुज़म्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी यूट्यूबर्स के चैनलों को भी भारत में एक्सेस से ब्लॉक कर दिया है। साथ ही, पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया चैनलों — Dawn News, Samma TV, Ary News, Geo News, GNN और Bol News समेत कई पर — के यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
गृह मंत्रालय की सिफारिश पर इन चैनलों को ब्लॉक किया गया ताकि देश की शांति और अखंडता को सुरक्षित रखा जा सके। यहां देखें किन-किन यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा।
भारत का स्पष्ट संदेश
भारत सरकार के इन लगातार उठाए जा रहे कदमों से यह संदेश साफ है कि देश अब आतंकवाद और भड़काऊ गतिविधियों के खिलाफ किसी भी स्तर पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अब कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: