Pahalgam Terror Attack: “पहलगाम की घाटी चीखी, देश सिहर उठा – और इधर पाकिस्तान ने फिर वही पुराना राग अलापा!”

0
6
Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अब पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि इस हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका देश हर तरह की आतंकी कार्रवाई की निंदा करता है। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत में आसिफ ने यह भी आरोप लगाया कि यह हमला भारत के अंदर के लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत के अलग-अलग हिस्सों—नगालैंड, मणिपुर और कश्मीर—में जनता सरकार के खिलाफ खड़ी हो चुकी है।

आसिफ ने आगे कहा कि भारत सरकार देश के नागरिकों, खासकर अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय कर रही है और उनके अधिकारों का दमन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुस्तान की मौजूदा सरकार बौद्ध, ईसाई और मुस्लिम समुदायों को प्रताड़ित कर रही है, जिसकी वजह से विरोध बढ़ता जा रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस तरह के आतंकी हमलों की वे निंदा करते हैं, खासकर जब आम नागरिकों को निशाना बनाया जाए।

सुरक्षा समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने की हाई-लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा को बीच में छोड़ते हुए बुधवार सुबह दिल्ली लौटते ही सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की। इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी शामिल रहे।

बताया गया है कि मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट पहलगाम में हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी थे—एक यूएई से और दूसरा नेपाल से। कई अन्य घायल हुए हैं। यह हमला न केवल क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि भारत-पाकिस्तान संबंधों में भी नई तल्खी ला सकता है।