पाकिस्तान ने जताई शांति की इच्छा, विदेश मंत्री इशाक डार बोले— “अगर भारत थमेगा, तो हम भी पीछे हटेंगे”

0
8
विदेश मंत्री इशाक डार बोले— "अगर भारत थमेगा, तो हम भी पीछे हटेंगे"
विदेश मंत्री इशाक डार बोले— "अगर भारत थमेगा, तो हम भी पीछे हटेंगे"

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री और डिप्टी प्रधानमंत्री इशाक डार ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत अपनी सैन्य कार्रवाई रोकता है, तो पाकिस्तान भी जवाबी हमले से पीछे हटने को तैयार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान और अधिक नुकसान नहीं झेलना चाहता।

“हम तबाही नहीं, शांति चाहते हैं” — इशाक डार

जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में इशाक डार ने कहा, “हम विनाश और संसाधनों की बर्बादी के पक्ष में नहीं हैं। पाकिस्तान की हमेशा से प्राथमिकता शांति रही है। अगर भारत इस समय रुक जाता है, तो हम भी पलटवार या आक्रामक कार्रवाई से दूर रहेंगे।” उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान युद्ध नहीं, समाधान चाहता है।

अमेरिका भी कूद पड़ा बीच-बचाव में

पाकिस्तानी विदेश मंत्री का यह बयान उस समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चरम पर है। इसी दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इशाक डार से बातचीत की और दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत बहाल करने की अपील की। अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, रुबियो ने साफ कहा कि तनाव को केवल संवाद और कूटनीति से ही दूर किया जा सकता है।

पाकिस्तान की ओर से फिर हुई 26 स्थानों पर हमले की कोशिश

वहीं शुक्रवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के 26 अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की। भारतीय सेना ने इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में एयरस्पेस तो बंद नहीं किया, लेकिन नागरिक विमानों की उड़ानों को लेकर कोई एहतियात नहीं बरती, जिससे स्पष्ट होता है कि वह जवाबी कार्रवाई से बचना चाहता है।