‘नास्त्रेदमस’, एक ऐसा नाम जो अपनी सटीक और सत्य भविष्यवाणियों से हमेशा ही पूरी दुनिया को चौकाते रहते है। नास्त्रेदमस की ज्यादातर भविष्यवाणियां सत्य साबित होती है जिससे लोगों का नास्त्रेदमस के प्रति विश्वास और अटूट हो जाता है। लेकिन आज हम आपको नास्त्रेदमस की कुछ ऐसी भयानक भविष्यवाणियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें जानने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।
भविष्य की बातों का हजारों साल पहले ही खुलासा करने के लिए मशहूर नास्त्रेदमस ने आगामी वर्ष 2018 के लिए भी कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। यदि 2018 की ये भविष्यवाणियां भी सच साबित होती है तो समझ लिए कि दुनिया का बुरा वक़्त शुरू हो चुका है और आगामी वर्ष 2018, पूरी दुनिया के लिए तबाही का ऐसा सैलाब लेकर आएगा, जिससे पूरी दुनिया तहस-नहस हो जाएगी।
नास्त्रेदमस ने 2018 के लिए हजारो वर्ष पूर्व क्या भविष्यवाणियां घोषित की थी, ये बताने से पहले चलिए आपको पहले उन भविष्यवाणियों की जानकारी देते है, जो पूरी तरह से सच साबित हुई है।
नास्त्रेदमस ने की सच साबित होने वाली भविष्यवाणियां-
‘नास्त्रेदमस’ की कई सारी भविष्यवाणियां ऐसी है जो पूर्णतय: सच साबित हुई हैं। नास्त्रेदमस की पूर्व घोषित भविष्यवाणियों में द्वितीय विश्व युद्ध, अमेरिका में घटित हुआ 9/11 आतंकी हमला, परमाणु बम और हिटलर का उदय शामिल है।
इतिहास के पन्नो को अगर पलट कर देखा जाये तो नास्त्रेदमस की कई और ऐसी ही चौकाने वाली भविष्यवाणियां पढ़ने को मिलती है। ऐसा बताया जाता है कि एक बार एक नौजवान युवक नास्त्रेदमस के पास आया तो नास्त्रेदमस ने युवक को देखते ही उसका झुककर अभिनंदन किया था। वहां मौजूद सभी लोगो को ये सब देखकर अजीब लगा,जब उनसे ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज जिस शख्स को मैं झुककर अभिवादित कर रहा हूँ, आगे जाकर ये युवक पोप बनेगा और आप सभी भी इसे ऐसे ही अभिवादित करोगे। यह बात सच भी साबित हुई। वह युवक आगे चलकर 1558 में पोप चुना गया।
अपनी मौत की खुद ही भविष्यवाणी करके, उन्होंने पूरी दुनिया को चौंका दिया था।
तो ये है 2018 के लिए की गयी खतरनाक भविष्यवाणियां-
- नास्त्रेदमस ने अपने स्वलिखित किताब ‘द प्रोफेसीज’ में तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की है।
- तीसरा विश्व युद्ध केवल दो देशों के बीच नहीं होगा।
- दो दिशाओं के बीच होगा तीसरे विश्व युद्ध का आगाज।
- पूरब और पश्चिम दिशा के बीच छिड़ेगा तीसरा युद्ध।
- अमेरिका और कोरिया में छिड़ सकता है युद्ध।
- नास्त्रेदमस के अनुसार, 2018 में सभी मृत आत्माएं अपनी कब्र से बाहर आ जाएंगी जिससे पूरी दुनिया में तबाही की लहर दौड़ेगी।
- 2018 में कई प्राकृतिक आपदाये निश्चित रूप से होगी, जिसमे आदमी-आदमी को मारेंगे और युद्ध की समाप्ति के बाद सिर्फ कुछ ही लोग शांति का आनंद उठाने के लिए जिंदा बचेंगे।
- आसमान से उड़ती हुई आग की गेंदे जमीन पर गिरेंगी और लोग कुछ नहीं कर पायेंगे।
- उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के लगातार परमाणु परीक्षणों से लगातार इस बात का डर बना ही हुआ है।