अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ता चला जा रहा है। अमेरिका ने जहाँ कोरिया प्रायद्वीप में अपने जंगी बेड़े को तैनात कर दिया हैं वहीँ उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर परमाणु हमले की धमकी दी है। उत्तर कोरिया के सरकारी अख़बार के हवाले से लिखी गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि अमेरिका कोरिया पर हमला करता है तो हम भी जवाब देने में पीछे नहीं रहेंगे और अमेरिका पर परमाणु हमला करेंगे।

उत्तर कोरिया के आधिकारिक अखबार रोडोंग सिनमुन ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है कि उनकी सेना दुश्मन की कड़ी निगरानी कर रही है। उसके परमाणु हथियारों ने दक्षिण कोरिया व प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी तैनाती व अमेरिका को भी निशाने पर रखा है। अमेरिका जैसा भी युद्ध चाह रहा हो, उत्तर कोरिया उसका जवाब देने के लिए तैयार है। हमारा हमला सिर्फ प्रशांत महासागर और प्रायद्वीप तक सीमित नहीं होगा यह अमेरिका तक होगा।

अमेरिका के जंगी बेड़े की तैनाती के बाद उत्तर कोरिया की इस धमकी को तीसरे विश्व युद्ध की आहट से जोड़ कर देखा जा रहा है। उत्तर कोरिया की इस धमकी के बाद दक्षिण कोरिया और चीन जैसे पडोसी मुल्क भी चिंतित नजर आ रहे हैं। दोनों पडोसी देशों ने अपने सैनिकों को चौकस रहने का आदेश दिया है। इसके अलावा हालात पर क़रीबी नजर भी बनाये हुए हैं। रूसी विदेश मंत्रालय को भी इस बाबत चिंता है कि अमेरिका उत्तर कोरिया पर एकतरफा हमला करने का फैसला कर सकता है।

ख़बरों की माने तो अमेरिका को मिले रिपोर्ट में एक आशंका यह भी जाहिर की गई है कि उत्तर कोरिया हफ्ते भर के अन्दर छठा परमाणु परीक्षण कर सकता है। इसके पीछे वजह यह है कि इस माह किम इल सुंग की जयंती समेत कई ऐसे मौके हैं जिस पर उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण या किसी अन्य हथियारों का परीक्षण कर सकता है।

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव की असली वजह भी कोरिया का परमाणु कार्यक्रम ही है। इसके अलावा सीरिया में हुए रासायनिक हमले के बाद उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकी कारवाई की निंदा ने इसे और बढ़ाया है। अगर दोनों देश अपने रुख पर कायम रहे और तनाव ऐसे ही बना रहा तो तीसरे विश्व की ओर दुनिया अग्रसर होती दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here