Jadeja Fifty: फॉर्म में लौटे जडेजा ! 6 इनिंग बाद जड़ा अर्धशतक; एजबेस्टन में गिल के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी

0
8

Jadeja Fifty: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने बल्ले से अपनी लय वापस हासिल करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। यह अर्धशतक उनके लिए खास है क्योंकि वे पिछले 6 पारियों से 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे। इससे पहले जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में पहली पारी में 77 रन बनाए थे।

स्कोर अपडेट:
भारत – 330/5 (89 ओवर के बाद)
रवींद्र जडेजा – 50(81)*, शुभमन गिल – 123(228)*

ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद से जडेजा सात पारियों में कई बार 25 और 30 रन के पास पहुंचे, लेकिन फिफ्टी पूरी नहीं कर सके थे। अब एजबेस्टन की पिच पर उन्होंने धैर्य और सटीक स्ट्रोक्स से यह उपलब्धि हासिल की। शुभमन गिल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी भारत को मजबूत स्कोर की ओर ले जा रही है।

टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा का अब तक का सफर: आंकड़ों में देखें ऑलराउंड क्लास

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को मजबूती दे चुके हैं। एजबेस्टन टेस्ट में अर्धशतक लगाने के साथ ही उनका टेस्ट सफर और भी निखरता दिखा है। आइए नजर डालते हैं अब तक के उनके टेस्ट करियर के आंकड़ों पर:

रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर (बल्लेबाजी)

मैचपारीनॉट आउटरनसर्वाधिक स्कोरऔसतबॉल फेसस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकेछक्केकैचस्टंपिंग
81120223406175*34.75615555.3342333470460

जडेजा ने 120 पारियों में 3406 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 175 नाबाद है। वह अब तक 46 कैच भी पकड़ चुके हैं, जिससे उनकी फील्डिंग दक्षता भी सामने आती है।