पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित टिप्पणी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रीकेटर का पाक मंत्री पर हमला, कहा- आतंकियों को ‘फ्रीडम फाइटर’ बताना शर्मनाक

0
4

Danish Kaneria on Pakistan Deputy PM: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान जाने के बाद देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और सिंधु जल समझौता जैसे समझौतों पर पुनर्विचार जैसे कठोर कदमों की ओर बढ़ रही है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपने देश के उप प्रधानमंत्री के बयान की कड़ी आलोचना की है।

पाक डिप्टी पीएम ने आतंकियों को बताया ‘फ्रीडम फाइटर’

इस हमले पर पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार ने एक विवादित बयान देते हुए हमलावर आतंकियों को ‘स्वतंत्रता सेनानी’ करार दिया। उनके इस बयान की चौतरफा निंदा हुई। सबसे बड़ी प्रतिक्रिया पाकिस्तान के ही एक पूर्व हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया की ओर से आई, जिन्होंने इसे सीधे तौर पर आतंकवाद का समर्थन करार दिया।

“शर्मनाक और अपमानजनक”: दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर कहा, “जब पाकिस्तान का उपप्रधानमंत्री आतंकवादियों को ‘फ्रीडम फाइटर’ कहता है, तो यह न केवल अपमानजनक है, बल्कि यह दर्शाता है कि पाकिस्तान खुले तौर पर आतंकवाद को समर्थन देता है।”

पहले भी हमले की निंदा कर चुके हैं कनेरिया

दानिश कनेरिया ने 22 अप्रैल को हुए हमले के तुरंत बाद भी अपनी नाराजगी जताई थी। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और आमतौर पर समय-समय पर पाकिस्तान के कट्टरपंथ और आतंकवाद को लेकर खुलकर अपनी राय रखते आए हैं। इस बार भी उन्होंने बिना झिझक पाकिस्तानी नेतृत्व के दोहरे रवैये को उजागर किया।

बता दें कि दानिश कनेरिया ने वर्ष 2000 से 2010 तक, एक दशक से अधिक समय तक पाकिस्तान की टेस्ट और वनडे टीम का प्रतिनिधित्व किया। वे एक लेगब्रेक स्पिनर थे और उनके नाम 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट दर्ज हैं।