एलन मस्क ने बेटे का नाम रखा ‘शेखर’, भारत से जुड़े खास कनेक्शन का किया जिक्र

0
0
एलन मस्क ने बेटे का नाम रखा 'शेखर', भारत से जुड़े खास कनेक्शन का किया जिक्र
एलन मस्क ने बेटे का नाम रखा 'शेखर', भारत से जुड़े खास कनेक्शन का किया जिक्र

अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी SpaceX के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में अपने बेटे का नाम ‘शेखर’ बताया। मस्क ने यह खुलासा नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर किया। उन्होंने ये बात ज़िरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट में साझा की। मस्क और उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस के चार बच्चे हैं। शिवोन न्यूरालिंक में ऑपरेशन्स और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की निदेशक हैं।

मस्क ने बेटे के नाम के बारे में क्या कहा

निखिल कामथ के पॉडकास्ट ‘पीपुल बाय डब्ल्यूटीएफ’ में एलन मस्क ने बताया, ‘‘जिलिस और मेरा एक बेटा है, और उसका मध्य नाम चंद्रशेखर के सम्मान में शेखर रखा गया है।’’
एस चंद्रशेखर एक मशहूर भारतीय-अमेरिकी खगोल भौतिक विज्ञानी थे, जिन्हें 1983 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार तारों की संरचना और विकास में उनके सैद्धांतिक योगदान के लिए दिया गया था।

शिवोन जिलिस के भारत से जुड़े कनेक्शन

मस्क से जब शिवोन के भारत से जुड़े होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि शिवोन भारत में पैदा नहीं हुईं, बल्कि उन्हें बचपन में गोद लिया गया और कनाडा में पाला गया। मस्क ने कहा, ‘‘मुझे लगता है उनके पिता विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने आए थे, या कुछ ऐसा ही रहा होगा।’’

शिवोन जिलिस के बारे में जानें

शिवोन जिलिस लंबे समय से टेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में काम कर रही हैं। उन्होंने 2017 में न्यूरालिंक जॉइन किया और वर्तमान में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स और स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं। शिवोन ने येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की और वहां आइस हॉकी टीम में गोलकीपर भी रहीं। इसके बाद उन्होंने IBM और Bloomberg में काम किया और वेंचर कैपिटल की दुनिया में कदम रखा। 2016 में उन्होंने AI पर ध्यान केंद्रित किया और OpenAI से जुड़ीं, जहां वह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सबसे युवा सदस्य बनीं।

भारतीय पेशेवरों की तारीफ की

पॉडकास्ट के दौरान मस्क ने अमेरिका में भारतीय पेशेवरों की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने प्रतिभाशाली भारतीयों से बहुत फायदा उठाया है।’’
H-1B वीजा कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि ‘‘कुछ मामलों में इसका दुरुपयोग हुआ है, लेकिन इसे बंद करना सही नहीं होगा। ऐसा करना वास्तव में बहुत गलत होगा।’’