देश-विदेश में बीजेपी को उनकी शानदार जीत पर बधाईयां मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते सोमवार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत पर बधाई दी। ट्रम्प ने मोदी के अलावा जर्मनी की चांसलर ‘एंगेला मर्केल’ को भी उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी है।
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव, जिनमें कि चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनी है। हालांकि इन सभी राज्यों में बीजेपी को जीत हासिल नहीं हुई थी इसके बावजूद भी बीजेपी गोवा और मणिपुर में गठबंधन की सरकारें बनाने में सफल रही। इन पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार में बीजेपी ने कमल खिलाया है। वहीं कांग्रेस सिर्फ पंजाब में ही सरकार बना पाई।
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी का अभी तक मेल-मिलाप नहीं हो पाया है केवल फोन और ईमेल के जरिये दोनों के बीच बातचीत जारी है. इससे पहले पीएम मोदी ट्रम्प को अमेरिका के राष्ट्रपति बनाये जाने के लिए बधाई दें चुके हैं. उस दौरान हुई बातचीत में आशा जताई गई थी कि दोनों देश ‘मजबूत आधार वाले भारत-अमेरिका संबंधों को’ और आगे बढ़ाएंगे। ट्रम्प के पहले भी भारत और अमेरिका के रिश्ते मधुर थे और उसकी बड़ी वजह थी मोदी-ओबामा की दोस्ती। ट्रम्प के आने और उनके फैसलों के बाद ये मधुरता कहीं गायब सी होती जा रही थी लेकिन ट्रम्प के फ़ोन ने ये जाहिर कर दिया की वो दुनिया के सबसे ताकतवर लोकतान्त्रिक देश के साथ अच्छे सम्बन्ध चाहते हैं।