पाकिस्तान और अफगानिस्तान शांति से सुलझाएं मुद्दे, संयम बरतें : चीन

0
0

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में सीमा पर हुई भीषण झड़प ने पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। इसी बीच चीन ने सोमवार को दोनों देशों से संयम बरतने और आपसी मुद्दों को संवाद व परामर्श के माध्यम से हल करने की अपील की है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालिया संघर्ष से क्षेत्रीय स्थिति में अस्थिरता की आशंका बढ़ गई है, और चीन इससे “गहरी चिंता” व्यक्त करता है।

प्रवक्ता ने बीजिंग में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा, “चीन गंभीरता से उम्मीद करता है कि दोनों पक्ष व्यापक दृष्टिकोण अपनाएं, शांति और संयम बरतें, आपसी मुद्दों को संवाद और परामर्श से हल करें, संघर्ष को बढ़ने से रोकें और क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखें।”

भारी नुकसान दोनों पक्षों को

रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान सेना ने रविवार को कहा कि रातभर चली गोलीबारी में उसके कम से कम 23 सैनिक मारे गए और तालिबान से जुड़े 200 से अधिक आतंकवादी ढेर किए गए। वहीं तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और करीब 30 घायल हुए।

चीन की भूमिका और चिंता

चीन का पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों से रणनीतिक और आर्थिक संबंध हैं। दोनों देशों में चीन की ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI)’ परियोजनाएं चल रही हैं, और वह नहीं चाहता कि क्षेत्र में कोई भी अशांति उसकी रणनीतिक योजनाओं पर असर डाले।