
Viral Video: हाल ही में नोएडा के गालीबाज महिला का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, अब उसी कड़ी में थप्पड़बाज महिला का वीडियो सामने आया है। महिला का गार्ड को थप्पड़ मारते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला गेट खोलने को लेकर हुआ। बताया जा रहा है कि गार्ड को गेट खोलने में जरा सी देरी हो गयी, जिससे बाहर कार में बैठी महिला भड़क गयी और उसने सिक्योरिटी गार्ड पर थप्पड़ों से हमला कर दिया। घटना फेज-3 कोतवाली क्षेत्र की Cleo Country सोसायटी की है। ये पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

Viral Video: आरोपी महिला गिरफ्तार
सोसायटी के गार्ड को जरा सी बात पर थप्पड़ जड़ने वाली महिला का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। गार्ड को बुरी तरह से थप्पड़ मारती महिला को देख हर कोई हैरान है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर नोएडा पुलिस एक्शन में आ गयी है। पुलिस ने आरोपी महिला सुदिप्ता दास के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, फिलहाल उसकी जमानत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक, महिला पेशे से एक प्रोफेसर है।
Viral Video: नोएडा की भव्या का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि इससे पहले भी नोएडा की रहने वाली भव्या नाम की महिला का वीडियो वायरल हुआ था। गालीबाज महिला का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज किया था। वीडियो नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र हाईराइज सोसायटी जेपी विशटाउन सोसायटी का था। जहां भव्या रॉय नाम की 32 साल की महिला ने गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां दी थी। महिला गार्ड के साथ हाथापाई और धक्का- मुक्की भी करती नजर आयी थी।
भव्या रॉय दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकालत करती हैं। वो सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 में किराये पर रहती हैं। जिस सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार के साथ भव्या रॉय ने बदतमीजी की, उसका कहना था कि गेट पर गाड़ी चेक कर रहा था। उसने बताया कि गेट पर एक गाड़ी पहले से खड़ी थी, तो वो मैडम के पास गए और उसने कहा कि कुछ मिनट लगेंगे।
इस बात पर वो भड़क गयी और गाड़ी से उतरकर गाली-गलौज करने लगी। इस घटना के बाद आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गयी, जिसके बाद नोएडा सेक्टर-126 पुलिस ने भव्या के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानि IPC की धारा 153-A, 323, 504, 505(2), 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किय़ा था जिसके बाद कोर्ट ने भव्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि, कि बात में उन्हें जमानत मिल गयी।

Viral Video: श्रीकांत त्यागी केस से हुई शुरुआत
गालीबाज और थप्पड़बाज होने का चलन सबसे पहले श्रीकांत त्यागी के वीडियो से चला। महिला के साथ बदसलूकी करने का वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई की थी। पूरा मामला था नोएडा के ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी का जिसने सोसायटी में रहने वाली महिला के साथ गाली-गलौज की थी। श्रीकांत त्यागी का ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट है। वह अपने फ्लैट के सामने अवैध निर्माण करवा रहा था, जिसे लेकर महिला ने उसका विरोध किया था।
यह भी पढ़ें:
Viral Video: जब भिड़ गए बुजुर्ग और अधेड़, एक-दूसरे पर बरसाए चप्पल