Tag: who is Rajmani Patel
Congress राज्यसभा सांसद ने PM Modi से पूछा सवाल, कहा- Rani...
कांग्रेस (Congress) राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल (Rajmani Patel) ने भोपाल की आखिरी हिंदू रानी कमलापति (Rani Kamlapati) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) से सवाल किया है। उन्होंने रानी को लेकर पीएम मोदी से पूछा कि रानी कमलापति प्योर हिंदू थीं या फिर प्योर मुसलमान, पटेल ने कहा कि रानी ने जब मुसलमान से शादी की थी तो वह हिंदू कैसे हुईं। उन्होंने कमलापति को आदिवासियों की रानी कहने पर आपत्ति जताई है। बता दें रानी कमलापति ने गौड राजा निजाम शाह से विवाह किया था।