Tag: what is uber
WhatsApp से जल्द बुक कर सकेंगे Uber Cab, पढ़ें क्या है...
उबर राइड (Uber Ride) को आसान बनाने के लिए कंपनी काफी कोशिश कर रही है। अब कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में उबर यूजर जल्द ही व्हाट्सएप (Whatsapp) के जरिए अपनी कैब को बुक कर पाएंगे। जानी मानी अमेरिकी मूल की कैब कंपनी उबर ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की। उबर ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेटा के स्वामित्व (पूर्व फेसबुक) वाली लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के साथ विश्व स्तर पर साझेदारी कर ली है। उबर अधिकारी ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, उबर ने भारत में व्हाट्सएप के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है जिससे उबर की सवारी करने वाले यूजर अब आसानी से अपनी कैब को बुक कर सकते हैं। उबर में कैब बुक करना व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने जिनता आसान होगा।