Tag: satya pal malik taunts centre
Satya Pal Malik ने कहा, ‘Governor पद से दे दूंगा Resign’,...
फिल्म मेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) से देश हित में इस्तीफा देने को कहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर मलिक के इस्तीफा देने के बयान वाली खबर पर उन्होंने लिखा, ''शुभ काम में देरी क्यों ? देश के हित में आपको तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।'' बता दें कि इससे पहले भी अशोक पंडित ने मलिक पर हमला बोला था और गवर्नर पद से उनके इस्तीफे की मांग की थी।