Tag: Rezangala
Tejashwi Yadav ने किया रेज़ांगला के शहीदों को याद, जानें क्या...
Tejashwi Yadav ने ट्वीट कर रेज़ांगला के शहीदों को नमन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज ही के दिन 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेज़ांगला में 120 वीर भारतीय जवानों ने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए 1300 चीनियों को मार गिराया था। उन वीर सपूतों की याद में रेजांगला (Rezangala) के चुशूल में “अहीर धाम” स्मारक भी बना हुआ है जो इन वीर सैनिकों की बहादुरी और साहस का गवाह है।