Tag: pickup van driver
West Bengal Accident: कूचबिहार में डीजे पिकअप वैन में फैला करंट,...
West Bengal Accident: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां जलपेश जा रहे 10 शिव भक्त कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डीजे की वायरिंग में करंट आने से ये हादास हुआ। इस हादसे में करीब 27 कांवड़िये घायल हैं। माथाभंगा के अतिरिक्त एसपी के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।हालांकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माताभंगा अमित वर्मा ने बताया कि रविवार की देर रात करीब 12 बजे मेखलीगंज थानाक्षेत्र के धरला पुल पर हादसा हुआ। जहां से कांवड़ियों को जलपेशले जा रही एक पिकअप वैन में करंट दौड़ गया।