Home Tags Nagaland Firing News Nagaland news

Tag: Nagaland Firing News Nagaland news

Nagaland घटना पर Rahul Gandhi ने केंद्र को घेरा, पूछा- क्या...

0
नागालैंड (Nagaland) में सेना द्वारा मारे गए 15 नागरिकों का मुद्दा तूल पकड़ते जा रहा है। नागालैंड में चारों तरफ तनाव है। वहां पर सुरक्षाबलों और ग्रामीणों के बीच काफी बवाल हुआ है जिसमें कुछ ग्रामीणों के मरने की खबर है। बता दें कि यहां पर सेना की गलती के कारण दर्जन भर नागरिकों की जान चली गई। नागालैंड में सुरक्षा बलों के एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में ‘गलत पहचान’ के चलते कई स्थानीय लोग मार गए। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की संख्या में दर्जन भर लोग शामिल हैं। घटना म्यांमार की सीमा से लगे नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव में हुई है।