Tag: mamata banerjee goa
Goa में बोलीं Mamata Banerjee – ” मैं एक ब्राह्मण हूं,...
अगले साल 5 राज्यों समेत Goa में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। राज्य में आगामी चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता Mamata Banerjee गोवा पहुंंची। गोवा में भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ”BJP से मुझे कोई कास्ट सर्टिफिकेट नहीं लेना है? मैं ना हिंदू हूं, ना मुस्लिम हूं, ना सिख हूं, ना ईसाई हूं, तुम कौन हो? मेरा नाम और टाइटल परंपरा से आया।” ममता ने यह भी कहा, ”मुझे ये बोलने में शर्म आती है कि कोई पूछे कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, ब्राह्मण हो या कायस्थ हो? मैं तो इंसान हूं। मैं खुद एक ब्राह्मण परिवार से हूं इसलिए मुझे BJP से केरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।”