Tag: Ken Betwa Link Project study material
Ken-Betwa Link Project क्या है, जिस पर केंद्र करने जा रहा...
Ken-Betwa Link Project: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केन और बेतवा नदियों को जोड़ने वाले प्रोजेक्ट Ken-Betwa Link Project को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट में 44,605 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस परियोजना का 90% खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इसके तहत 176 किलोमीटर की लिंक कैनाल का निर्माण किया जाएगा, जिससे दोनों नदियों को जोड़ा जा सके। प्रोजेक्ट के अस्तित्व में आने के बाद 12 जिलों को पानी मिलेगा। इसके साथ ही 10 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होगी।