Tag: iit bombay admission requirements
दलित छात्र के Admission का मामला, Supreme Court ने दिया IIT...
Supreme Court ने दलित छात्र के भविष्य के लिए संविधान के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए IIT Bombay से उसे 48 घंटे के भीतर प्रवेश देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि छात्र के लिए अलग से सीट बनाई जाए और इसके लिए किसी दूसरे छात्र की सीट न ली जाए। दरअसल तकनीकी समस्या की वजह से छात्र अपनी फीस नहीं भर सका था। जिसकी वजह से उसे IIT में प्रवेश नहीं मिल सका था। दलित छात्र के दाखिले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि आप छात्र के प्रवेश को लेकर आप हमें बताए और हम मामले को ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अनुच्छेद 142 के तहत दलित लड़के को आईआईटी बॉम्बे में सीट आवंटित करने का निर्देश दिया है।