Tag: ATK Mohan Bagaan
BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly ने ATK मोहन बागान के निदेशक...
BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly ने ATK मोहन बागान के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। हितों के टकराव के चलते सौरव गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कोलकाता के RPSG ग्रुप ने IPL में लखनऊ की टीम खरीदी है। समूह ATK मोहन बागान क्लब की भी मालिक है। अब जब इस ग्रुप ने खुद की IPL टीम बना ली है और गांगुली BCCI के अध्यक्ष है ऐसे में हितों का टकराव होना लजमी है।