Tag: Aishwarya Rai birthday
आराध्या के 10वें जन्मदिन से पहले Abhishek Bachchan के साथ मालदीव...
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya) के 10वें जन्मदिन के मौके पर मालदीव (Maldives) पहुंचे। दंपति ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से खुलासा किया कि उन्होंने अमिला, एक लक्जरी रिसॉर्ट में चेक इन किया है। इस रिसॉर्ट में रीफ वाटर पूल विला, सनसेट वाटर पूल विला, लैगून वाटर पूल विला और मल्टी-बेडरूम शामिल हैं। बता दें अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी 16 नवंबर को 10 साल की हो जाएगी।




