Home Tags Adhura song

Tag: Adhura song

Shehnaaz Gill के साथ Sidharth Shukla का आखिरी गाना ‘अधूरा’ 21...

0
सबकी फेवरेट जोड़ी शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) आप सभी को एक बार फिर साथ देखने को मिलेंगे। बता दें कि हाल ही में उनका एक आखिरी गाना रिलीज होने वाला है। 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था, जिससे पूरा देश सदमे में है। बहुत सारे लोग अभी भी उस खबर से उभरे नही हैें। सिद्धार्थ और शहनाज़ का एक साथ आखिरी गाना, 'अधूरा' (Adhura) कुछ दिनों में रिलीज़ होने के लिए बिल्कुल तैयार है। वहीं गाने के मेकर्स ने इसका एक नया पोस्टर रिलीज किया है। इस गाने को गाने वाली श्रेया घोषाल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने इसके साथ एक श्रद्धांजलि नोट लिखा, जिसमें लिखा,"वह एक स्टार थे और हमेशा रहेंगे.. लाखों दिलों का प्यार हमेशा के लिए चमक जाएगा।