Home Tags Aashna Lidder

Tag: Aashna Lidder

LS Liddar की बेटी को सुन भावुक हुए Kumar Vishwas, बोले-...

0
Brigadier L.S. Liddar के निधन बाद जो उनकी बेटी आशना लिद्दर (Aashna Lidder) ने बोला उसे सुनकर हिंदी के मशहूर कवि Kumar Vishwas भावुक हो गए। आशना लिद्दर की बातें सुन कुमार विश्‍वास ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॅार्म ट्विटर पर ट्वीट किया, ”बेटियाँ जो लोरियों में भी प्रभाती सुन रही थीं, पिता तुम पर गर्व है चुपचाप जाकर बोल आईं।” बता दें कि ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर के निधन के बाद उनकी बेटी आशना लिद्दर बोलीें- “मेरे पिता एक हीरो थे, मेरे सबसे अच्छे दोस्त। शायद यह किस्मत में यह था और बेहतर चीजें हमारे रास्ते में आएंगी। वह मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे। ” गौरतलब है ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर का 8 दिसंबर को तमिलनाडु चॉपर क्रैश में निधन हो गया था।