Tag: फिटिस्तान -एक फिट भारत
Soldierathon – भारत के इतिहास में पहली बार, सैनिकों के सम्मान...
भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब देश के 115 शहरों और सैकड़ों कस्बों में हजारों लोगों ने एक साथ देश के वीर जांबाजों और शहीद सैनिकों के नाम सम्मान में मैराथन दौड़ लगाई। इस दौड़ का नाम था सोल्जराथॉन । भारत की आजादी की 50वीं सालगिरह पर इस अनोखे मैराथन दौड़ का आयोजन फिटिस्तान -एक फिट भारत के सौजन्य से किया गया था। इसमें सेना ,परामिलिटेरी और पुलिस के लोगों के के साथ-साथ 13,138 आम नागरिकों ने भी भाग लिया। इस दौड़ में 2 साल के बच्चे से लेकर 98 साल के बुजुर्ग भी शामिल हुए।