Tag: दलित नेता जगजीवन राम
Meira Kumar ने जातिगत-भेदभाव को लेकर पूछे सवाल, बोलीं- देश में...
पूर्व लोकसभा स्पीकर Meira Kumar ने देश में दलितों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर सवाल उठाए हैं। मीरा कुमार ने एक बयान दिया है कि देश में दो प्रकार के हिंदू हैं एक हिंदू वह हैं जाे मंदिर जा सकते हैं तो वहीं दूसरे वो भी हिंदू हैं जिनके साथ भेदभाव होता और उन्हें मंदिर में घुसने भी नहीं मिलता। मीरा कुमार ने यह बयान राजेंद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया। पूर्व लोकसभा स्पीकर ने यह भी कहा कि उनके पिता और देश के प्रमुख दलित नेता जगजीवन राम के साथ भी भेदभाव होता था।