महाराष्ट्र की महायुति सरकार में एक बार फिर नाराज़गी की चर्चाएं तेज हो गई हैं। आज (मंगलवार, 12 अगस्त) होने वाली कैबिनेट बैठक में उपमुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे तो मौजूद नहीं रहेंगे ही, साथ ही शिंदे गुट के मंत्री भरत गोगावले भी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। शिंदे इन दिनों श्रीनगर दौरे पर हैं, जबकि गोगावले फिलहाल दिल्ली में हैं।
रायगढ़ ज़िले में 15 अगस्त के ध्वजारोहण कार्यक्रम की जिम्मेदारी अदिती तटकरे को सौंपे जाने और उन्हें ज़िले का संरक्षक मंत्री बनाए जाने की चर्चाओं के बीच गोगावले के दिल्ली जाने को लेकर अटकलें तेज हो गईं। बताया जा रहा है कि इसी फैसले से वे नाखुश हैं। अदिती तटकरे, अजित पवार गुट की नेता और एनसीपी के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे की बेटी हैं। वे फिलहाल देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं।
हालांकि, भरत गोगावले ने इन नाराज़गी की खबरों को नकारते हुए कहा कि वे दिल्ली केवल अपने निजी काम के सिलसिले में गए हैं, इस वजह से कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।
इस पूरे मामले पर शिवसेना (शिंदे गुट) के मंत्री उदय सामंत ने भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि जो सूची जारी की गई है, वह पालकमंत्री नियुक्ति की नहीं बल्कि सिर्फ ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि रायगढ़ के लिए भरत गोगावले को पालकमंत्री बनाया जाना चाहिए।
गोगावले वर्तमान में उद्यानिकी, रोज़गार गारंटी और खार भूमि विकास मंत्री हैं। उन्होंने 2009 में पहली बार महाड से विधानसभा चुनाव जीता था और इसके बाद 2014, 2019 और 2024 में भी लगातार जीत दर्ज की। 2024 में उन्हें 1,17,442 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार स्नेहल माणिक जगताप को 95,895 वोट प्राप्त हुए।