बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों लंदन में सादगी भरी जिंदगी बिता रहे हैं। 2024 में दोनों भारत छोड़कर लंदन शिफ्ट हो गए थे, हालांकि काम के सिलसिले में वे भारत का दौरा करते रहते हैं। अब उनके इस बड़े फैसले के पीछे की सच्चाई सामने आई है।
लंदन क्यों गए विराट और अनुष्का?
मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने, जो एक हेल्थ और वेलनेस यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, ने कुछ समय पहले अपने पॉडकास्ट पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से बातचीत की थी। बातचीत के दौरान डॉ. नेने ने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए अनुष्का शर्मा से हुई एक खास बातचीत का जिक्र किया। उन्होंने बताया, “हमने एक दिन अनुष्का से बातचीत की थी और वह काफी दिलचस्प थी। वे लंदन शिफ्ट होने पर विचार कर रहे थे क्योंकि वे अपनी सफलता का यहां (भारत में) पूरी तरह आनंद नहीं उठा पा रहे थे।”
डॉ. नेने ने आगे कहा कि विराट और अनुष्का ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि वे अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर एक सामान्य माहौल में बड़ा कर सकें। उन्होंने बताया, “हम हमेशा किसी न किसी सेल्फी मोमेंट का हिस्सा बन जाते हैं। यह गलत नहीं है, लेकिन कई बार यह हस्तक्षेप बन जाता है, खासकर जब आप परिवार के साथ लंच या डिनर पर होते हैं। यही वजह है कि अनुष्का और विराट ने शांत जीवन को चुना।”
परिवार के साथ शांत जीवन की चाह
डॉ. नेने ने यह भी कहा कि भले ही वह खुद लोगों से घुलने-मिलने में सहज हैं, लेकिन उनके परिवार के लिए यह कई बार चुनौतीपूर्ण बन जाता है। अनुष्का और विराट भी चाहते थे कि उनके बच्चे चमक-दमक से दूर एक सामान्य माहौल में पलें-बढ़ें। उन्होंने कहा, “अनुष्का और विराट बेहद प्यारे लोग हैं, और वे चाहते हैं कि उनके बच्चे आम जिंदगी जिएं।”
दो प्यारे बच्चों के माता-पिता हैं विराट और अनुष्का
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाकात 2013 में एक विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी। कुछ समय तक अपने रिश्ते को निजी रखने के बाद, 2017 में दोनों ने इटली में एक निजी समारोह में शादी की। जनवरी 2021 में इस कपल ने बेटी वामिरा का स्वागत किया और फरवरी 2024 में उनके बेटे अकाय का जन्म हुआ।