Tecno ने घोषणा की कि Tecno POP 7 Pro को भारत में 16 फरवरी, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। Tecno POP 7 Pro को पिछले महीने की शुरुआत में नाइजीरिया और युगांडा में रिलीज़ किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले होगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट और 5000 एमएएच की बैटरी भी होगी। बैटरी 10W चार्जर को सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस की कीमत करीब 11 हजार रुपये होगी।

Tecno POP 7 Pro के फीचर्स
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tecno POP 7 Pro में 6.56-इंच HD+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले शामिल होगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। इस गैजेट में आगे की तरफ 5MP का सेंसर और पीछे की तरफ 13MP का शूटर शामिल होगा। Tecno POP 7 Pro Android 12 पर आधारित HiOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित होगा।
इस डिवाइस में MediaTek Helio A22 ऑक्टा-कोर SoC के अलावा 3GB/4GB रैम भी होगी। यह गैजेट 64GB तक की स्टोरेज क्षमता को सपोर्ट करेगा। इस Transsion फोन में 5000 mAh की बैटरी 10W चार्जिंग की सुविधा देती है। RAM कॉन्फ़िगरेशन में 3GB / 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है।
यह भी पढ़ें:
- 200MP वाला Redmi का धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
- Moblie Under 10000: कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन, Redmi लिस्ट में सबसे ऊपर