Noida-Ghaziabad: नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदेश शासन के निर्देश पर सभी वाहनों पर (HSRP) एचएसआरपी लगवाना सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। अगर अब वाहन पर किसी ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन (HSRP) Number Plate नहीं लगाई तो उसका भारी-भरकम चालान कट सकता है आपको बता दें कि 30 सितंबर के बाद से चालान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गाजियाबाद के RTO प्रशासन का कहना है कि वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन (HSRP) प्लेट लगवानी आवश्यक है।
30 सितंबर तक लगवा लें HSRP Number Plate
अगर 30 सितंबर तक HSRP Number Plate नहीं लगवाई या आवेदन जमा नहीं किया तो इसके बाद ऐसे वाहन चालकों का चालान शुरू किया जाएगा। Uttar Pradesh शासन और RTO का कहना है कि अब किसी भी हालत में हाई सिक्योरिटी नंबर (HSRP) प्लेट लगाना होगा। आंकड़ों के मुताबिक Ghaziabad जिले में एक अप्रैल 2019 से पहले 62605 व्यावसायिक वाहन Registered हैं। जिनमें केवल 19 हजार वाहनों में अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगी है। जबकि जिले में कुल 7 लाख 77 हजार निजी वाहन Registered हैं, इनमें से अभी तक केवल 2 लाख 20 हजार 473 वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर लगा हुआ है। Uttar Pradesh परिवहन विभाग के मुताबिक जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) नहीं लगी हुई है उन वाहनों को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, नवीनीकरण सर्टिफिकेट, एड्रेस चेंज, नया परमिट, नवीनीकरण अस्थाई परमिट और राष्ट्रीय परमिट अपडेट नहीं किया जाएगा।
क्या है HSRP Number Plate?
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) एक खास तरह की नंबर प्लेट (Number Plate) है। इस नंबर प्लेट पर गाड़ी का नंबर एंबोइज्ड यानी उभरा हुआ होता है। नंबर प्लेट पर खास तरह की तकनीक से स्टांप कलर होता है, जिसे मिटाया नहीं जा सकता है. इसके साथ ही एक खास लेजर कोडेड नंबर (Laser Coded Number) होता है और होलोग्राम भी होता है। वहीं लेजर कोड के जरिए उस गाड़ी की जानकारी जुड़ी होती है। जैसे- गाड़ी का इंजन, चेसिस नंबर, मालिक का नाम और पता, गाड़ी की रजिस्ट्रेशन की जानकारी। इस नंबर प्लेट को लगाने का खास तरीका है और लगने के बाद इसे निकालना मुश्किल है।
तीन कलर में होती है HSRP Number Plate
बता दें कि ये हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) तीन कलर में होती है। अगर प्राइवेट कार है तो सफेद रंग पर काले रंग में नंबर होगा। वहीं अगर कमर्शियल गाड़ी है तो उसके लिए पीले रंग की प्लेट पर काले अक्षरों में नंबर होगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड के लिए ये हरे रंग का होगा।
ये भी पढ़ें :अब वाहन निर्माता कंपनियां लगाकर देगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटॉ
दिल्ली में हालात नहीं सुधरे तो चलेंगी सिर्फ सीएनजी गाड़ियां, बैन होंगे पेट्रोल-डीजल के वाहन