7 Seater Car In India: 7 सीटर कार खरीदने की प्लानिंग है तो, इन गाड़ियों पर डालें नजर

0
1548
: 7 सीटर कार खरीदने की प्लानिंग तो इन गाड़ियों पर डालें नजर
Photo Credit : Toyota Instagram

7 Seater Car In India: आज के समय में सभी लोग गाड़ियों के शौकीन हैं, जो अपनी-अपनी पसंद की गाड़ियां खरीदते हैं। भारतीय बाजारों में कई कंपनियां मौजूद हैं, हर दिन नई-नई कारें लॉन्च होती रहती हैं। मगर ग्राहक आज के समय में ऐसी गाड़ियां लेना पसंद करते हैं। जिसमें ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता हो, गाड़ी के अंदर का लुक शानदार हो, साथ ही लोगों को बड़ी गाड़ी लेना पसंद होता है। बड़ी गाड़ी लोग लेना इसलिए ज्यादा पसंद करते है क्योंकि लंबी दूरी तय करने में कोई परेशानी नहीं होती है। अगर आप भी बड़ी गाड़ी लेने का सोच रहे हैं तो एक बार नीचे दिए गए गाड़ियों पर भी देख लें।

Toyota Innova Crysta

Toyota की यह गाड़ी बेहद शानदार और दमदार है। Innova Crysta को ग्राहक खूब पसंद करते हैं। इस गाड़ी के लुक, मॉडल और डिजाइन बेहद शानदार है। Innova Crysta में 7 लोग बहुत आराम से बैठकर लंबी दूरी तय कर सकते है। यह लगभग 20 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक मिल जाती है। यह गाड़ी लगभग एक लीटर में 12 किमी की दूरी तय करती है।

Top 5 Cars In India : सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 5 कारें, जानें क्या है इनमें खास

MG Hector Plus

Morris Garages की यह गाड़ी बहुत ही शानदार है। Hector Plus को अभी इसी साल जनवरी के महीने में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी को लोग पसंद करते हैं। कंपनी ने लुक और मॉडल पर बेहतरीन काम किया है। गाड़ी के अंदर भी कंपनी ने काफी जगह दिया है। इसमें 7 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं। इस गाड़ी की बाजार में कीमत 16 लाख से शुरू होती है और 23 लाख तक मिलती है। इसके mileage के बात करें तो यह एक लीटर में 12 से 15 किमी की दूरी तय करती है।

Maruti Ertiga

Maruti की यह गाड़ी ग्राहकों की पहली पसंद है। क्योंकि यह बेहद कम दाम में बाजार के अंदर उपलब्ध हैं। देखने में भी यह बेहद शानदार है। लंबी दूरी तय करने के लिए यह गाड़ी भी बहुत अच्छी है। इसमें 7 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं। यह Ertiga गाड़ी का मार्केट दाम 10 लाख रुपये है। Maruti की यह गाड़ी सबसे ज्यादा बाजार में बिकती है। यह एक लीटर में 14 किमी की दूरी बड़े आसानी से तय करती है।

Royal Enfield लेकर आ रही है New Adventure Bike, जाने कब होगी लॉन्च

Tata Safari

Tata कंपनी की यह गाड़ी बहुत दमदार गाड़ी मानी जाती है। इस गाड़ी को लोग बहुत पसंद करते हैं। Tata Safari का नया मॉडल अभी जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया गया था। इसमें भी 7 लोग बड़े आराम से बैठकर लंबी दूरी तय कर सकते है। इस गाड़ी की बाजार में कीमत 18 लाख रुपये है। यह एक लीटर में 12 किमी की दूरी तय करती है।  

BMW ने लॉन्च किया Carbon Edition में शानदार कार, जानें दाम और उसके फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here