Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana: Madhya Pradesh के सीएम Shivraj Singh Chouhan ने रविवार को कहा कि 18 अप्रैल से फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू हो जाएगी और हम Flights के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘तीर्थ यात्रा’ की व्यवस्था करेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण MP सरकार इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा नहीं करा रही थी।
![CM Shivraj Singh Chouhan](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/03/download-12-7.jpg)
2012 में Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana हुई थी शुरू
![Shivraj Singh Chouhan](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2018/09/Shivraj-Singh.jpg)
Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana की शुरुआत 2012 में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने की थी। इस योजना के तहत राज्य सरकार 60 वर्ष से अधिक की आयु वाले नागरिकों को निशुल्क तीर्थ स्थलों की यात्रा कराती है। तीर्थ दर्शन योजना के तहत लोगों को भोजन, पानी और ठहरने की व्यवस्था जैसी कई और सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराती है।
Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana का कैसे करें Registration?
गौरतलब है कि इस योजना से वरिष्ठ नागरिक अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा मुफ्त में कर सकते हैं। अगर आप अपने लिए या अपने किसी रिश्तेदार के लिए इस योजना का रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसका आवेदन पत्र आप एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
तीर्थ स्थलों के नाम
![kashi](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2021/12/kashi.jpg)
तीर्थ यात्रा दर्शन योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों को निम्न तीर्थ स्थलों के दर्शन कराती है:
1 Appendix A
- बद्रीनाथ
- श्री केदारनाथ
- जगन्नाथ पुरी
- श्री द्वारकापुरी
- हरिद्वार
- अमरनाथ
- वैष्णो देवी
- शिरडी
- तिरुपति
- अजमेर शरीफ
- काशी (वाराणसी)
- गया
- अमृतसर
- रामेश्वरम
- सैम्ड पीक
- श्रवणबेलगोला
- वेलाकानी चर्च
- कामाख्या देवी
- गिरनार जी
- पटना साहिब
- मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल – उज्जैन, मैहर, श्री रामराजा मंदिर ओरछा, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर और मुड़वाड़ा।
2 Appendix B
- रामेश्वरम — मदुरई
- तिरुपति – श्री कालाहस्ती
- द्वारका – सोमनाथ
- पुरी – गंगासागरी
- हरिद्वार – ऋषिकेश
- अमृतसर – वैष्णोदेवी
- काशी – गया
यह भी पढ़ें: