वक्फ कानून पर बवाल: ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- बंगाल में नहीं होगा लागू

0
8
वक्फ कानून पर बवाल: ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- बंगाल में नहीं होगा लागू
वक्फ कानून पर बवाल: ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- बंगाल में नहीं होगा लागू

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर जारी विरोध और हिंसा के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ कहा है कि यह कानून केंद्र सरकार द्वारा लाया गया है और उनकी सरकार इसे राज्य में लागू नहीं करेगी। उन्होंने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के संदर्भ में कहा कि जनता को जवाब केंद्र से मांगना चाहिए, क्योंकि यह नियम उन्होंने नहीं बनाया।

ममता की जनता से अपील: ‘धर्म के नाम पर न फैलाएं नफरत’

शनिवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर जीवन की अहमियत है और किसी भी हाल में धार्मिक तनाव को भड़काना सही नहीं है। उनका कहना था कि जो लोग दंगे फैला रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं और केवल राजनीतिक फायदे के लिए यह सब कर रहे हैं।

राज्य सरकार का स्पष्ट रुख: वक्फ कानून को नहीं मिलेगा समर्थन

ममता बनर्जी ने दोहराया कि यह कानून केंद्र का है और राज्य सरकार इससे सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब राज्य ने यह कानून बनाया ही नहीं है, तो लोग इसके लिए उनसे जवाब क्यों मांग रहे हैं। उनका साफ संदेश था कि इस कानून को बंगाल में लागू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उपद्रव करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि जो लोग कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक पार्टियां धार्मिक भावनाओं को भड़काकर अपना स्वार्थ साध रही हैं।

सद्भाव का संदेश: ‘धर्म का मतलब इंसानियत है’

अंत में ममता बनर्जी ने कहा कि धर्म का वास्तविक अर्थ शांति, मेलजोल और सभ्यता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे भाईचारे की मिसाल कायम रखें और किसी भी उकसावे में न आएं।