झांसी में चार साल की बेटी ने पेंटिंग के ज़रिए बताया मां की हत्या का सच

0
4
झांसी में चार साल की बेटी ने पेंटिंग के ज़रिए बताया मां की हत्या का सच
झांसी में चार साल की बेटी ने पेंटिंग के ज़रिए बताया मां की हत्या का सच

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक चार साल की बच्ची ने अपनी मां की मौत की सच्चाई सबके सामने ला दी। मासूम ने पेंटिंग बनाकर बताया कि उसकी मां सोनाली की हत्या उसके पिता संजीव ने की थी। बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके पापा अक्सर मां को पीटते थे और एक बार तो उन्होंने सीढ़ियों से धक्का तक दे दिया था। बच्ची के अनुसार, घटना वाले दिन उसके पिता ने पहले मां को मारा और फिर कहा, “अगर मरना है तो मरो, वरना फांसी लगा लो।” इसके बाद उन्होंने ही मां को फांसी पर लटकाया और फिर शव को बोरी में बंद करके फेंक दिया। इस वारदात के बाद वह अपने दोस्तों के साथ चले गए।

दहेज में मांगी थी कार

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी ने बताया कि शादी के दिन उन्होंने अपनी बेटी के पति को दहेज के रूप में 20 लाख रुपये नकद दिए थे। लेकिन कुछ समय बाद संजीव और उसके परिवार ने और अधिक दहेज की मांग करनी शुरू कर दी। इस बार उनकी मांग एक कार की थी। सोनाली के पिता ने कहा कि कार देना उनकी हैसियत से बाहर था, जिसके बाद बेटी को ससुराल में परेशान किया जाने लगा। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर एक बार पुलिस से भी शिकायत की गई थी, लेकिन बाद में समझौता हो गया था।

इस घटना के बाद पति संजीव समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि 27 वर्षीय सोनाली की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मायके वालों ने पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया था। सोनाली और संजीव की शादी 2019 में हुई थी और शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

शराब के नशे में पति करता था मारपीट

मृतका के पिता ने बताया कि बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि उसके ससुरालवाले लगातार चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे, लेकिन वह इसे देने में सक्षम नहीं थे। सोनाली ने कई बार परिवार को अपनी स्थिति के बारे में बताया था। पिता ने आगे कहा कि उसका पति और जेठ-जेठानी अक्सर रात में शराब पीकर उसकी बेटी के साथ मारपीट करते थे।

घटना के दिन सुबह 7 बजे ससुरालवालों का फोन आया कि सोनाली की तबीयत खराब है। कुछ ही देर बाद उन्हें बताया गया कि उसने फांसी लगा ली है। पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।

चार साल की बेटी ने बताया मां की मौत का सच

इस मामले में सोनाली की चार साल की बेटी ने खुलासा किया कि उसकी मां की मौत खुदकुशी नहीं थी, बल्कि उसके पिता ने ही हत्या की थी। बच्ची ने बताया कि उसके पापा ने पहले उसकी मम्मी को बेरहमी से पीटा और फिर फांसी के फंदे पर लटका दिया। बच्ची की पेंटिंग ने इस दर्दनाक घटना की पूरी कहानी बयां कर दी।