UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां कांवड़ियों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। हादसे में 5 कांवड़ियों कि मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। घायल कांवड़ियों को आगरा रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है। कांवड़ यात्रियों का ये जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा था कि तभी डंपर के बेकाबू होने की वजह से भीषण हादसा हो गया।
UP News: देर रात हुआ हादसा

हाथरस जिले के सादाबाद थाना इलाके के हाथरस- आगरा मार्ग के बढार चौराहा पर यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना शनिवार रात करीब 2.30 बजे एक अनिंयत्रित डंपर के चपेट कांवड़ियों के आने से हुई। हादसा इतना खतरनाक था कि 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।
आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, हादसे की चपेट में आए घायलों की मदद की जा रही है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ पुलिस डंपर और उसके ड्राइवर की तालाश में जुटी हुई है।
UP News: मध्य प्रदेश जा रहे थे कांवड़िये

कांवड़ियों के जत्थे में शामिल एक युवक ने बताया कि वे सब हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे थे। सभी ग्वालियर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
बता दें कि इस समय सावन का महीना चल रहा है। इस महीने कांवड़ यात्राएं चलती हैं। जिसमें भारी संख्या में भक्त कांवड़ लेकर अपने स्थानों के शिवालयों पर जाते हैं। इस पर्व को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले से ही अपने अधिकारियों को कांवड़ियों की सुरक्षा के निर्देश दे रखे हैं।
संबंधित खबरें:
Kawar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज, ड्रोन कैमरे की जद में रहेगी कांवड़ियों की सुरक्षा