UP News: फतेहपुर में 50 वर्षीय महिला समधी के साथ फरार, तीन लाख नकद और लाखों के जेवरात लेकर हुई गायब

0
4

UP News: फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय महिला अपने ही समधी यानी बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई। मामला केवल रिश्तों के दायरे को तोड़ने तक सीमित नहीं रहा, महिला घर से तीन लाख रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये के जेवरात भी साथ ले गई है।

महिला और समधी के बीच लंबे समय से था संबंध

परिजनों के अनुसार, महिला और समधी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। हालांकि इस संबंध को लेकर परिवार पहले से ही परेशान था, लेकिन किसी को यह अंदेशा नहीं था कि मामला इतना गंभीर मोड़ ले लेगा।

दादी बन चुकी है महिला

हैरानी की बात यह है कि महिला के तीनों बच्चे विवाहित हैं और वह दादी भी बन चुकी है। इसके बावजूद उसने न सिर्फ घर छोड़ा, बल्कि आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि महिला ने जाने से पहले तीन लाख नकद और करीब 15 लाख रुपये के जेवरात भी अपने साथ ले लिए।

धमकियों से डरा हुआ है परिवार

पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब वे इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई करने की बात करते हैं, तो महिला उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। इससे परिवार मानसिक रूप से बेहद परेशान है। उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।

असोथर पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और फरार महिला व समधी की तलाश जारी है। इस अनोखे रिश्ते और घटना ने पूरे गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है।

यह भी देखें: