यूपी में मूसलाधार बारिश का कहर: 46 जिलों में अलर्ट, लखनऊ में स्कूल बंद, बाढ़ से हालात बिगड़े

0
200
यूपी में मूसलाधार बारिश का कहर
यूपी में मूसलाधार बारिश का कहर

उत्तर प्रदेश में मानसून ने पूरी ताकत के साथ दस्तक दी है। राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक नदियां उफान पर हैं, वहीं कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के तराई और आगरा मंडल के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

17 जिले बाढ़ की चपेट में

प्रदेश के 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें गंगा के किनारे बसे इलाके सबसे ज्यादा खतरे में हैं। प्रयागराज, मिर्जापुर और बलिया जैसे जिलों में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्यों की निगरानी के लिए 11 मंत्रियों की विशेष टीम तैनात की है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर राहत और बचाव कार्यों की देखरेख कर रहे हैं।

वाराणसी में गंगा की लहरें सड़कों तक पहुंचीं

वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। अस्सी घाट से लेकर अन्य निचले इलाकों में गंगा का पानी सड़क तक पहुंच चुका है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे जलस्तर 72.1 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान के बेहद करीब है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

राज्य के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं शामिल हैं। वहीं, 31 जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है। इन इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

लखनऊ में भारी बारिश, स्कूल किए गए बंद

राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद क्षेत्र में सर्वाधिक 52.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भी बारिश जारी रहने की संभावना है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का फैसला लिया है।

बारिश से सीतापुर में बड़ा हादसा, दो किशोरियों की जान गई

सीतापुर के सिधौली क्षेत्र के खैरनदेश नगर में बारिश के चलते एक कच्ची दीवार गिरने से दो किशोरियों—चांदनी और शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके नाना गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यूपी में बारिश का यह सिलसिला अभी थमने के आसार नहीं दिखा रहा है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।