पालघर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹23.53 लाख का अवैध गुटका-तंबाकू जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

0
0
पालघर पुलिस ने अवैध गुटका और तंबाकू ज़ब्त किए
पालघर पुलिस की कार्रवाई में ज़ब्त किया गया प्रतिबंधित गुटका और तंबाकू।

By: सर्वजीत सोनी | Edited By: उमेश चंद्र

महाराष्ट्र के पालघर ज़िले की स्थानीय अपराध शाखा (LCB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹23.53 लाख मूल्य के अवैध गुटका और तंबाकू उत्पाद ज़ब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो गुजरात से मुंबई तक प्रतिबंधित माल की सप्लाई कर रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चिल्लार फाटा (मनोर) इलाके में नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन (MH04-MH-5853) को रोककर तलाशी ली गई। जांच में वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटका और तंबाकू उत्पाद बरामद हुए।

भिवंडी निवासी आरोपी गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी

पुलिस ने वाहन चालक की पहचान मोहम्मद इब्रान मोहम्मद रुस्तम अंसारी (30 वर्ष), निवासी भिवंडी, के रूप में की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर वाहन समेत कुल ₹23.53 लाख का मुद्देमाल ज़ब्त किया गया।

जांच में सामने आया है कि यह माल गुजरात से मुंबई सप्लाई किया जा रहा था। महाराष्ट्र में ऐसे प्रतिबंधित गुटका और तंबाकू उत्पादों की बिक्री, भंडारण और परिवहन कानूनन अपराध है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनायक नरले की देखरेख में स्थानीय अपराध शाखा, पालघर की टीम ने अंजाम दी। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है, क्योंकि प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि यह गिरोह राज्य के कई हिस्सों में सक्रिय है।