By: सर्वजीत सोनी | Edited By: उमेश चंद्र
Maharashtra: ठाणे जिले के भिवंडी में पुलिस ने नकली नोट और अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें पता चला कि कुछ लोग मिल्लतनगर, भिवंडी में नकली नोटों का अवैध लेन-देन करने आने वाले हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत विशेष टीम गठित की और फरहान हॉल, ममता अस्पताल के पास चविंद्र रोड इलाके में जाल बिछाया। जैसे ही संदिग्ध कार वहां आई, पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। मौके पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवानंद ज्ञानेश्वर कोली (24 वर्ष) और राहुल रामदास शेजवाल (24 वर्ष) के रूप में हुई। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले साक्ष्य मिले। कार से बच्चों के खिलौनों के पैकेटों में छिपाए गए 48 बंडल नकली 500-500 रुपये मूल्य के नोट बरामद हुए। इसके अलावा, एक माउज़र पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक इकोस्पोर्ट कार भी जब्त की गई। इन सभी सामग्रियों की कुल कीमत लगभग ₹6,33,450 आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, 1959 की धारा 3 और 25 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1) और 135 के तहत निजामपुरा पुलिस स्टेशन, भिवंडी में मामला दर्ज किया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अपराध जगत के लिए एक स्पष्ट संदेश है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नकली नोटों को असली बताकर बाजार में चलाने और उनकी अदला-बदली करने की योजना बना रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गिरोह में और कौन शामिल है और नकली नोटों की आपूर्ति कहां से हो रही थी।
भिवंडी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लेन-देन की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके।









