Khelo India Youth Games 2025: दरभंगा में पहुंची मशाल गौरव यात्रा, युवाओं में दिखा जबरदस्त जोश

0
22

बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (Khelo India Youth Games 2025) के तहत निकाली जा रही मशाल गौरव यात्रा शुक्रवार (18 अप्रैल 2025) को दरभंगा पहुंची, जहां जिलाधिकारी राजीव रौशन को पटना से आई टीम ने औपचारिक रूप से मशाल सौंपी। अपर समाहर्ता राकेश कुमार और जिला खेल पदाधिकारी परिमल की मौजूदगी में यात्रा को जिले में प्रचार-प्रसार के लिए हरी झंडी दी गई।

खेलों में युवाओं की भागीदारी को लेकर बढ़ाया गया उत्साह

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने केंद्र और राज्य सरकार की खेल नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह जागरूकता रथ युवाओं को खेल की मुख्यधारा से जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाएगा। नेहरू स्टेडियम पोलो मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 500 से अधिक खिलाड़ियों और खेल संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया और ‘खेल के रंग, बिहार के संग’ का उद्घोष किया।

Untitled design 2025 04 19T160001.908

एलईडी स्क्रीन और ऑडियो-वीडियो प्रचार से सजेगा हर जिला

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जागरूकता रथ दरभंगा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेगा और इसके बाद सहरसा के लिए रवाना होगा। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाली यह यात्रा बिहार के सभी 38 जिलों में जाएगी और 2 मई की शाम को पटना में समापन होगा।

Untitled design 2025 04 19T160026.639

4 मई को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

खेल संघों और अधिकारियों ने किया आयोजन को सफल

गौरव यात्रा को सफल बनाने के लिए दरभंगा जिला अंतर्गत सचिव जिला कबड्डी संघ अकालाकुर रहमान दरभंगा जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव अमित कुमार चौधरी, जिला खो-खो संघ दरभंगा सचिव रमाशंकर चौधरी, वालीबाॅल संघ के सचिव बृजेश कुमार सिंह, वूशु संग सचिव संजीव कुमार, दरभंगा जिला एथलेटिक संघ के सचिव यशपाल कुमार, एवं जिला खेल कार्यालय दरभंगा के कर्मी संजीव कुमार, बलदेव कुमार, राकेश कुमार सिंह तथा वरीय खिलाड़ी सत्यम कुमार, केशव कुमार, सितारे हसन, शोएब खान आदि ने भाग लिया।