अंडरवर्ल्ड पर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लेते हुए छोटा राजन गैंग के कुख्यात गैंगस्टर डीके राव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, डीके राव को शुक्रवार शाम दक्षिण मुंबई स्थित सत्र न्यायालय परिसर से हिरासत में लिया गया, जब वह अपने दो सहयोगियों के साथ एक पुराने केस की सुनवाई में शामिल होने पहुंचा था। क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीके राव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं — जिनमें हत्या, वसूली, रंगदारी और अंडरवर्ल्ड से जुड़े अवैध लेनदेन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को हाल ही में राव के खिलाफ कुछ नए वित्तीय लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सबूत मिले थे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
बिल्डर सर्कल से जुड़ा वसूली का मामला
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह मामला मुंबई के बिल्डर सर्कल से जुड़ी जबरन वसूली और धमकी से संबंधित है। बताया जा रहा है कि इसमें करीब ₹1.25 करोड़ के लेन-देन की बात सामने आई है। इस मामले में डीके राव के साथ अनिल सिंह और मिमित भूटा नामक दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। तीनों को शुक्रवार देर रात हवालात में भेज दिया गया।
कौन है डीके राव?
डीके राव उर्फ दीपक राव, मुंबई के चेंबूर इलाके का रहने वाला है। 1990 के दशक में वह छोटा राजन के गिरोह से जुड़ा और जल्द ही संगठन में ऊंचे पद पर पहुंच गया। उसे छोटा राजन का दायां हाथ और “फाइनेंसर ऑफ द गैंग” कहा जाता था।
डीके राव को कभी दाऊद इब्राहिम का कट्टर दुश्मन भी माना गया। दोनों गैंग के बीच 1990 और 2000 के दशक में कई खूनी संघर्ष हुए। छोटा राजन के गिरोह की वसूली नेटवर्क और हवाला चैनल का प्रबंधन राव संभालता था।
जेल से भी चलाता था नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, डीके राव ने कई साल जेल में बिताए, लेकिन वहीं से उसने अपने संपर्क बनाए रखे और अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों को रिमोट से कंट्रोल करता रहा। पुलिस को संदेह है कि हाल के महीनों में राव ने फिर से अपनी गतिविधियाँ तेज की थीं — खासकर मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में जमीन और बिल्डर लॉबी से जुड़े सौदों में।
पुलिस की निगरानी में था डीके राव
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डीके राव पिछले कई महीनों से क्राइम ब्रांच की रडार पर था। उस पर नज़र रखी जा रही थी और शुक्रवार को जैसे ही वह अदालत में पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके दो साथियों को भी हिरासत में लिया गया है।
आगे की जांच जारी
क्राइम ब्रांच अब यह जांच कर रही है कि क्या डीके राव हाल में फिर से अंडरवर्ल्ड नेटवर्क को एक्टिव करने की कोशिश कर रहा था या किसी बड़े आपराधिक गठजोड़ से जुड़ा हुआ था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके पुराने और नए नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को डीके राव के मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज़ों से कई बिल्डरों और स्थानीय नेताओं से संपर्क के संकेत मिले हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच की विशेष टीम शनिवार को उससे पूछताछ जारी रखेगी।