भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के हाथों से भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज निकल गई हो लेकिन इंडियन क्रिकेट काउंसिल (ICC) से भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। विराट कोहली को आईसीसी ने जिस ट्रॉफी से नवाजा है उसको क्रिकेट फील्ड में सबसे बड़े सम्मानों में से एक माना जाता है।
आईसीसी ने विराट कोहली को साल 2017 के लिए ‘क्रिकेट ऑफ द ईयर’ और ‘वन-डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड दिया है। इसके लिए कोहली को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी गई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 21 सितंबर, 2016 से दिसंबर, 2017 तक टेस्ट में 77.80 की औसत से 2203 रन बनाए। इसमें 8 शतक शामिल हैं। वहीं, वनडे की बात करें तो उनके नाम 82.63 की औसत से 1818 रन रहे, जबकि टी-20 में 153 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए। वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। दूसरी बार ऐसा हुआ है कि किसी भारतीय को क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड मिला है। उनसे पहले पिछले साल आर. अश्विन ने यह अवॉर्ड जीता था।
दूसरी ओर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के खाते में गया, स्टीव स्मिथ ने 16 टेस्ट मुकाबलों में सबसे अधिक 1875 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 78.12 रहा। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए।
A video message from @imVkohli, ICC ODI Cricketer of the Year and recipient of the Sir Garfield Sobers Trophy for Cricketer of the Year! #ICCAwards pic.twitter.com/ZsXmDZXta9
— ICC (@ICC) January 18, 2018
इतना बड़ा सम्मान मिलने के बाद कोहली ने कहा, ”मेरे लिए यह ट्रॉफी काफी मायने रखती है। मैंने 2012 में भी आईसीसी वन-डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता था, लेकिन पहली बार सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती है जो बड़े सम्मान की बात है। मुझे खुशी है कि पिछले दो साल से लगातार इस ट्रॉफी को भारतीय खिलाड़ी जीत रहे हैं। पिछले साल रविचंद्रन अश्विन ने यह ट्रॉफी जीती थी और इस साल मुझे मिली। मैं आईसीसी का धन्यवाद करना चाहता हूं। इसके अलावा मैं अन्य विजेताओं को भी शुभकामनाएं देता हूं।’
बात दें कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को आईसीसी टी–20 परफॉर्मेंस ऑफ द इयर चुना गया। वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान को आईसीसी असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया।
ICC Men's ODI Team of the Year
— ICC (@ICC) January 18, 2018
🇦🇺@davidwarner31
🇮🇳@ImRo45
🇮🇳@imVkohli C
🇵🇰@babarazam258
🇿🇦@ABdeVilliers17
🇿🇦@QuinnydeKock69
🏴@benstokes38
🇳🇿@trent_boult
🇵🇰@RealHa55an
🇦🇫@rashidkhan_19
🇮🇳@Jaspritbumrah93
➡️ https://t.co/3ps2ay8T4J#ICCAwards pic.twitter.com/I855WfVUqR
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द इयर
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (भारत, कप्तान), बाबर आजम (पाकिस्तान), एबी डि विलियर्स (साउथ अफ्रीका), क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), ट्रेंट बोल्ट (न्यू जीलैंड), (पाकिस्तान), राशिद खान (अफगानिस्तान), जसप्रीत बुमराह (भारत)।
ICC Men's Test Team of the Year
— ICC (@ICC) January 18, 2018
🇿🇦@deanelgar
🇦🇺@davidwarner31
🇮🇳@imVkohli C
🇦🇺@stevesmith49
🇮🇳@cheteshwar1
🏴@benstokes38
🇿🇦@QuinnydeKock69
🇮🇳@ashwinravi99
🇦🇺@mstarc56
🇿🇦@KagisoRabada25
🏴@jimmy9
➡️ https://t.co/rn34pzsCyD#ICCAwards pic.twitter.com/lTjC2rDNDj
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द इयर
डीन एल्गर (साउथ अफ्रीका), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत, कप्तान), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), चेतेश्वर पुजारा (भारत), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका), आर. अश्विन (भारत), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)।