भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका अंदाज ना सिर्फ क्रिकेट के मैदान में दिखता है बल्कि विज्ञापन जगत में भी दिखता है। स्टाइलिश कोहली का विज्ञापन की दुनिया में एक अलग ही अंदाज है। कोहली का मानना है कि वो उसी चीज का प्रचार करते हैं, जिसे वह खुद इस्तेमाल करते हैं। जिसका इस्तेमाल वे खुद नहीं करते हैं वो दूसरों से कैसे कहें?

अपने इस पैमाने पर खरे उतरते हुए विराट कोहली ने एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी की करोडों रुपये की डील ठुकरा दी। क्योंकि विराट कोहली सॉफ्ट ड्रिंक नहीं पीते हैं इसीलिए उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के साथ डील करने से इनकार कर दिया। कोहली की यह डील लगभग 20 करोड़ रुपये की थी।

बता दें जितना मेहनत वे क्रिकेट मैदान के अंदर करते हैं उससे कहीं ज्यादा मेहनत वे अपने फिटनेस को मेनटेन बनाने के लिए करते हैं। उनके इस फिटनेस के राज में सॉफ्ट ड्रिंक का कोई रोल नहीं है। यानी वे सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन नहीं करते हैं।

फ्रांस से आता है विराट के लिए पानी-

विराट कोहली खुद को फिट रखने के लिए कड़ी ट्रेनिंग लेते हैं। बताया जा रहा है कि उनके लिए भी पानी फ्रांस से आता है। इसके अलावा वे जंक फूड का सेवन भी नहीं करते हैं। भारतीय कप्तान ने एक रिपोर्ट में बताया कि, वह अपने किसी भी साथी खिलाड़ी से ऐसी चीजों की मांग नहीं करते, जिसे वह पहले न कर सकें। उन्होंने कहा कि पहले मैं खुद को समझता हुं कि मैं यह कर सकता हुं। इसके बाद ही मैं किसी साथी खिलाड़ियों से उसे करने के  लिए कहता हूं। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल खिलाड़ियों के लिए सॉफ्ट ड्रिंक किसी काम की नहीं हैं।

इससे पहले जून में विराट ने कोला इंडस्ट्री की भी ऑफर ठुकराई थी। इसके अलावा पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोट पुलेला गोपीचंद ने भी एक शानदार ऑफर ठुकराई थी। गोपीचंद ने कहा कि जब मैंने साल 2001 में ऑल इंग्लैंड खिताब जीता था, तब मुझे यह ऑफर मिला था। गोपीचंद ने कहा, चूंकि मैं कोई सॉफ्ट ड्रिंक्स नहीं पीता था, इसलिए मोटी रकम के एवज में मैंने औरों को इसके लिए बढ़ावा न देने का फैसला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here