भारतीय अंडर-19 टीम के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में अपने बल्ले से ही नहीं, बल्कि अपनी कमाई के आंकड़ों से भी सुर्खियां बटोरी हैं। IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 वनडे सीरीज में भी कमाल दिखाया। खासकर तीसरे मुकाबले में, जहां उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में 86 रन ठोककर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का सबूत दिया और भविष्य के सुपरस्टार के रूप में पहचान मजबूत की।
IPL 2025 में कितनी रही कमाई?
मेगा ऑक्शन 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने इस लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज को 1.1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने टूर्नामेंट में मात्र 7 पारियों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन जड़े और टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में उभरे। इस प्रदर्शन के दम पर उनका नाम IPL 2026 के रिटेंशन लिस्ट में लगभग तय माना जा रहा है।
सबसे तेज स्ट्राइक रेट का मिला खास इनाम
वैभव को IPL 2025 में सबसे तेज स्ट्राइक रेट के लिए Tata Curvv कार गिफ्ट में मिली। इस मामले में उन्होंने निकोलस पूरन और अभिषेक शर्मा जैसे बड़े नामों को भी पीछे छोड़ दिया। यह इनाम उनके बढ़ते प्रभाव और पहचान का प्रमाण है।
BCCI से मैच फीस
फिलहाल वह भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य हैं और कूच बिहार ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हैं। BCCI के पे स्केल के मुताबिक, U-19 खिलाड़ियों को प्रति दिन 10,500 रुपये मैच फीस के रूप में मिलते हैं।
ब्रांड वैल्यू में इजाफा
हालांकि अभी उन्होंने किसी ब्रांड से हाथ नहीं मिलाया है, लेकिन IPL और युवा क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन ने उन्हें भारत के सबसे आकर्षक अंडर-19 क्रिकेटरों में शामिल कर दिया है। 2026 तक उनके लिए ब्रांड डील्स और विज्ञापनों से कमाई बढ़ने की पूरी संभावना है।
2025 में कुल नेट वर्थ
IPL की सैलरी, कार इनाम और BCCI की मैच फीस को जोड़कर वैभव सूर्यवंशी की अनुमानित नेट वर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है। कम उम्र में यह सफलता साफ संकेत देती है कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारों में गिने जाएंगे।