UAE Vs Qatar Gulf Cricket T20I Championship: गल्फ क्रिकेट T20I चैंपियनशिप में आज UAE और कतर के बीज दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। UAE ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते गुए पहली इनिंग में 162 रन बनाए। कप्तान मुहम्मद वसीम की शानदार पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वसीम ने 36 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने मुश्किल समय में टीम को संभाला और कतर के गेंदबाजों पर दबाव बनाया।
UAE की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मध्यक्रम ने स्थिति को संभाला। ओपनर तनिष सुरी शून्य परआउट हो गए, जिसके बाद मुहम्मद वसीम और अलीशान शरफू (22 रन) ने महत्वपूर्ण 46 रनों की साझेदारी की। हालांकि, अंतिम ओवरों में टीम ज्यादा तेजी से रन नहीं बना सकी, और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए। कप्तान के अलावा मध्यक्रम बल्लेबाज आसिफ खान ने भी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और टीम के लिए 41 रन बनाए।
कतर के गेंदबाजों में हिमांशु राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वहीं, आमिर फारूक ने अपनी सटीक गेंदबाजी से UAE के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इन्होंने भी 4 ओवर में 27 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि 1 विकेट गेंदबाज मुहम्मद नदीम को मिला।
अब कतर के सामने 163 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है। कतर की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान मोहम्मद रिजलान और अन्य बल्लेबाजों पर होगा। UAE के गेंदबाजों को कतर के आक्रामक बल्लेबाजों को रोकने के लिए अनुशासित प्रदर्शन करना होगा।
आगे का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की पूरी कोशिश करेंगी। कतर को अगर यह लक्ष्य हासिल करना है, तो उन्हें तेज शुरुआत करनी होगी। दूसरी ओर, UAE के गेंदबाजों को पॉवरप्ले में विकेट चटकाने की जरूरत है। खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 6 ओवर का खेल हो चुका है, जिसमें कतर ने 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए हैं।
Gulf Cricket T20I Championship : UAE की प्लेइंग 11
तनिष सुरी (विकेटकीपर),मुहम्मद वसीम (कप्तान),अलीशान शरफू,आसिफ खान, राहुल चोपड़ा, ध्रुव पराशर, अली नसीर, मुहम्मद जुहैब, जुनैद सिद्धीकी, मुहम्मद जवादुल्ला, सिमरजीत कांग
Gulf Cricket T20I Championship : QATAR की प्लेइंग 11
सकलैन अरशद, इमाल लियानगे (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजलान (कप्तान), मुहम्मद तनवीर, मुहम्मद आसिम, मोहम्मद अहनाफ, मोहम्मद इकरामुल्लाह खान, हिमांशु राठौड़, आमिर फारूक, मुहम्मद जाबिर, मोहम्मद नदीम